
- आरोग्य सेतु ऐप पर सरकार-विपक्ष आमने सामने
- राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप को लोगों की सुरक्षा और निजता का खतरा बताया
- रविशंकर प्रसाद ने आरोप को बेबुनियाद बताया
एक तरफ देश जहां कोरोना वायरस से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार और विपक्ष में खींचतान देखने को मिल रही है। कोविड़ से बचाव कोे लिए मोदी सरकार द्वारा लांच की गई आरोग्य सेतु ऐप पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि आरोग्य सेतु एप को एक निजी ऑपरेटर ने आउटसोर्स किया गया है, जिससे डाटा सुरक्षा और निजता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो रही हैं। साथ ही उन्होनें आराप लगाया कि कोरोना का ड़र दिखा कर सरकार लोगों को ट्रैक कर रही है।
The Arogya Setu app, is a sophisticated surveillance system, outsourced to a pvt operator, with no institutional oversight – raising serious data security & privacy concerns. Technology can help keep us safe; but fear must not be leveraged to track citizens without their consent.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2020
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर आरोग्य सेतु ऐप को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जिस ऐप को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है, उस पर राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, ‘रोज एक नया झूठ। आरोग्य सेतु एक शक्तिशाली ऐप है जो लोगों की सुरक्षा करता है। आरोग्य सेतु में बेहतर डेटा सिक्योरिटी आर्किटेक्चर है। जिन लोगों ने जिंदगी भर सर्विलांस ही किया है, वो नहीं जानते कि तकनीक का फायदा कैसे उठाया जा सकता है। उन्होंने लिखा, आरोग्य सेतु की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। इस एप की निगरानी की जिम्मेदारी किसी निजी कंपनी के हाथ में नहीं दी गई है। अब आपको ऐसे लोगों से ट्वीट करवाना बंद कर देना चाहिए जो भारत को समझते ही नहीं हैं।
Daily a new lie.
Aarogya Setu is a powerful companion which protects people. It has a robust data security architecture.
Those who indulged in surveillance all their lives, won’t know how tech can be leveraged for good! https://t.co/t8ThXmddcS— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 2, 2020