कोरोना को लगातार हरा रहा है राजस्थान का यह गांव..
कोरोना महामारी के कारण देशभर में हालात काफी ख़राब हो गए हैं तो वहीं राजस्थान का भी बुरा हाल है। लेकिन राजस्थान में एक ऐसा गांव है जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है और यह पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश कर रहा है।

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है। देश के हर राज्य में फ़िलहाल ऑक्सीजन की कमी, अस्पतालों में बेड्स और वेंटीलेटर्स की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे खतरनाक समय में एक गांव ऐसा बाबू है जहां आजतक एक भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ है। यह गांव कोविड-19 महामारी से पूरी तरह से सुरक्षित है, जानते हैं इस गांव के बारे में…
राजस्थान के सीकर में है ये गांव
यह गांव राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है और यह सुखपुरा गांव के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें कि इस गांव में कोरोना महामारी का एक भी मरीज न होने का कारण है, यहां रहने वाले लोगों का अनुशासन और सावधानी। पिछले साल जब भारत में कोविड 19 महामारी ने दस्तक दी थी तब गांव के लोगों ने सभी मुख्य रास्तों को बंद कर दिया था। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों की भी जांच शुरू कर दी थी।
इन कारणों की वजह से दूर है कोरोना
गजब बात यह है कि जहां पूरा विश्व इस महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर अरावली की पहाड़ियों की तलहटी में बसे इस गांव में अब तक एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। सुखपुरा गांव की 3000 लोगों की आबादी है। साथ ही गांववालों ने पिछले साल ही दूरदर्शिता दिखाई थी और गांव के बहार ही क्वारंटाइन सेंटर बना दिया था।
इसके अलावा आइसोलेशन और क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मरीजों के लिए ग्रामीणों ने ही खाने-पीने का प्रबंध किया था। साथ ही साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया था। यही कारण है कि आज यह गांव इस महामारी से बचा हुआ है।