रमज़ान पर मुस्लमानों से क्या बोले योगी
कोरोना संकट से बीच पवित्र महीने रमज़ान के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को इस मुबारक मौके पर मुबारकबाद दी, साथ ही उन्होनें लोगों को घरों में रह कर ही इबादत करने की अपील की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पवित्र रमज़ान माह के अवसर पर प्रदेशवासियाें को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रमज़ान के पवित्र दिनों में रोज़ा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इससे परस्पर प्रेम और भाईचारे की भावना बलवती होती है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश समरसता, भाईचारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है। इसी विरासत और परम्परा को अक्षुण्ण रखते हुए कोराेना संक्रमण के मद्देनजर मुस्लिम भाई घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य सम्पन्न करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ या अन्य कोई कार्यक्रम आयाेजित न हों। गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है। जिसकों देखते हुए सामुहिक रूप से सभी सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों पर पर रोक है। ऐसे में रमज़ान के इस पवित्र महीने में लोगों को घरों में रह कर ही इबादत करने को कहा गया है।
CM श्री @myogiadityanath जी ने कल से शुरू हो रहे पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बन्दगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 24, 2020