IPL 2021: मैक्सवेल, डिविलयर्स ने खेली शानदार पारी, RCB ने दर्ज की KKR के खिलाफ 38 रनों से जीत
ग्लेन मैक्सवेल और ए बी डिविलियर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत विराट की सेना कोलकत्ता के सामने अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर्स में 204 रन बनाए। तो वहीं केकेआर (Kolkata Knight Riders) लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 166 रन बना पाई।
कोलकत्ता ने 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और नीतीश राणा ने तेज़ शुरुआत की। गिल ने 9 गेंदों में 21 रन बनाए। इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 26 रन बनाए, कप्तान मॉर्गन ने 29 रन और राहुल त्रिपाठी ने जोड़े 21 रन।
मैक्सवेल और डिविलियर्स का कमाल
आईपीएल में इस साल आरसीबी ने बेहतरीन शुरुआत की है, लगातार लीग में तीसरी जीत आज बड़े ही शानदार अंदाज में केकेआर के विरुद्ध दर्ज की। ग्लेन मैक्सवेल
ने 49 गेंदों पर जड़े 78 रन तो एबी डिविलियर्स 34 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बल्ले के कमाल से टीम ने KKR को दिया 205 रन का लक्ष्य।
वहीं कोलकत्ता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। साथ ही पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।