
स्पेनिश लीग ला लीगा में स्टार खिलाड़ी करीम बेनज़ेमा (Karim Benzema) के शानदार खेल की बदौलत रियल मेड्रिड (Real Madrid) ने बार्सिलोना को 2-1 से हरा दिया। रियल मेड्रिड ने शुरु से ही मैच पर दबदबा बनाए रखा। मैच के 13वें मिनट में करीम बेनज़ेमा ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। पिछले 7 ला लीगा मुकाबलों में बेंज़ेमा का ये 9वां गोल था।
बेंज़ेमा के गोल के बाद भी रियल मेड्रिड ने बार्सिलोना (Barcelona) पर हमले जारी रखे और 28वें मिनट में टोनी क्रूस (Toni Kroos) ने लुकास वाज़क्वेज़ की मदद से गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। बार्सिलोना की ओर से मैच का एकमात्र गोल 68वें मिनट में ऑस्कर मिंगुज़ा (Oscar Mingueza) ने किया। इस तरह रियल मेड्रिड ये मैच 2-1 सा जीतने में कामयाब रही। इस जीत के साथ रियल मेड्रिड अंक तालिका में पहले स्थान पर पंहुच गया।
?⚽✅ ¡Victoria en #ElClásico gracias a los goles de @Benzema y @ToniKroos!
? ¡Dormimos como líderes de @LaLiga!??? ¡Toda la ???́???? del partido! ?#HalaMadrid
— Real Madrid C.F. (@realmadrid) April 10, 2021