लॉकडाउन में ढील देगा जर्मनी, खुलेगें चर्च
कोरोना महामारी के कारण जर्मनी में चल रहे लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी जा सकती है। जल्द देश के संग्रहालय, खेल के मैदान और चर्च आम पब्लिक के लिए खोले जा सकते हैं।

- जर्मनी में दी जा सकती हैं लॉकडाउन में और ढील
- 6 मई को जर्मन चांसलर करेंगी छूट के प्रावधानों का ऐलान
- संग्रहालय, खेल के मैदान और चर्च दोबारा खोले जा सकते हैं
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि स्थितियों के आधार पर जल्द ही देश में संग्रहालय, खेल के मैदान और चर्च दोबारा खोले जा सकते हैं। राज्यों के गवर्नरों के साथ बैठक के बाद मर्केल ने कहा कि 6 मई को लॉकडाउन में ढील देने वाले कुछ अन्य प्रावधानों का ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ज़िंदगी को वापस सामान्य बनाना है तो लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर निकलने से पहले पूरी सावधानी बरतनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य सावधानियों पर अमल करना होगा, ताकि देश में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में कमी हो सके। जर्मन चांसलर ने कहा कि अन्य यूरोपीय देशों में हालात जर्मनी से ज्यादा खराब है और पर्यटन जैसी सुविधाओं को शुरू करने का अभी सही समय नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हालात सामान्य करने में आम लोगों के सहयोग की बेहद सख्त ज़रूरत है।