यूपी पुलिस की पिटाई से 22 वर्षीय रिज़वान की मौत!
उत्तर प्रदेश के ज़िला अंबेडकर नगर में एक 22 वर्षीय युवक रिज़वान अहमद की लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा की गई पिटाई से मौत हो गई।

मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर का है, जहां लॉक डाउन के दौरान एक युवक रिज़वान अहमद (Rizwan Ahmed) ने पुलिस द्वारा पीटे जाने के बाद दम तोड़ दिया। पुलिस को की गई शियाकत के अनुसार रिज़वान के पिता इसराईल का कहना है कि रिज़वान जो एक दैनिक मजदूर था, 15 अप्रैल तकरीबन शाम के 4 बजे कुछ ज़रूरी सामान खरीदने बाहर निकला था। पिता के अनुसार वे खाने के लिए बिस्कुट लेने गया था, क्योंकि वे दिन भर से भूखा था। लेकिन घर से कुछ दूरी पर ही उसको पुलिस ने रोक कर पीटना शुरू कर दिया। पिता इसराईल बताते है कि जब रिज़वान घर आया तो उसका बदन नीला पड़ रहा था। लॉक डाउन और पुलिस के डर से पहले उन्होंने घर में ही उसका घरेलू उपचार किया लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद युवक को ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले कि जांच की जाएगी। पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट व सीसीटीवी फुटेज देख कर सच सामने लाया जाएगा और अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख़्त कार्यवाही होगी।