ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाला दुनिया का पहला मुस्लिम एक्टर रिजवान, जानिए कैसे तय किया ये सफर
रिज़वान अहमद उर्फ़ रिज़ पहले ऐसे मुस्लिम अभिनेता हैं जिन्हें ऑस्कर में बेस्ट एक्टर लीड अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कोई मुस्लिम एक्टर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अवार्ड यानिकि ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुआ है।

पाकिस्तान में पैदा हुए ब्रिटिश एक्टर रिज़वान अहमद को साउंड्स ऑफ़ मेटल फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। मुस्लिम होने के कारण उन्होंने अपने जीवन में कई बार भेदभाव का सामना किया।
उन्होंने अपने साथ हवाई अड्डे पर हुआ किस्सा पांच साल पहले एक अख़बार को इंटरव्यू देते हुए ज़ाहिर किया था। उन्होंने बताया कि उनके जिस्म पर किसी तरह के विस्फोटक का पता लगाने के लिए जब वो अंडरवियर की तलाशी लेते थे, तब वो अक़्सर अपनी फ़िल्मों के बारे में बात करते और उन्हें अपने साथ सेल्फ़ी लेने के लिए कहते थे।
क्या कहा रिज़ अहमद ने ?
नॉमिनेशन के बाद एक्टर रिज़ ने एक बयान जारी कर कहा कि क्योंकि मैं पहला मुस्लिम अभिनेता हूँ जिसे नॉमिनेट किया गया है, तो ज्यादातर लोग इस पल के साथ खुद को जोड़ना चाहेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि कुछ ब्रिटिश नागरिक होने के तौर पर और कुछ पाकिस्तानी मूल के नाते जुड़वाँ महसूस करेंगे, तो वहीं कुछ लंदन में वेम्बली से मेरे संबंध के बारे में बात करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए महत्वपूर्ण ये है कि साझा ख़ुशी के ऐसे पलों में लोग उनकी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी खोज सकते हैं।
कौन हैं रिज़वान अहमद?
रिज़ अहमद के माता-पिता पाकिस्तान से हैं लेकिन उनका जन्म लंदन में हुआ है। उनके पिता कराची के रहने वाले हैं जो सत्तर के दशक में ब्रिटेन आ गए थे। रिज़ अहमद एक अभिनेता के अलावा संगीतकार और रैपर भी हैं जिनका एल्बम साल 2020 में रिलीज़ हुआ था। 2021 में उन्होंने अमेरिका की रहने वाली लेखिका फ़ातिमा फ़रहीन मिर्ज़ा से शादी के बारे में जानकारी दी। रिज़ अपने माता-पिता के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर बताते हैं।
रिज़ अपने माता-पिता के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर बताते हैं। वो कहते हैं कि उनकी माँ को हमेशा चिंता रहती है कि उन्होंने खाना खाया या नहीं और पिता को अब तक लगता है कि रिज़ बैंकर बन सकते हैं।
रिज़ का अभिनय है ख़ास
रिज़ बेहद ही उम्दा कलाकार और संगीतकार हैं। उन्होंने अपने करियर मे अलग-अलग तरह के किरदार अदा किए हैं। उन्होंने ऐसे किरदार भी निभाएं हैं जिन्हें कभी छुआ भी नहीं गया था। एक्टर रिज़ अहमद साइंस फिक्शन सिरीज़ स्टार वॉर्स में भी नज़र आए हैं और साथ ही उन्होंने जेसन बोर्न जैसी एक्शन सस्पेंस फिल्म में भी अपना अभिनय दिखाया है। बीते पांच वर्षों के दौरान रिज़ ने सही मायने में अपना नाम कमाया है, हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में ‘द रोड टू ग्वांतानामो’ से की थी जिसे अफ़ग़ानिस्तान में फिल्माया गया था.
हॉलीवुड में कम हैं मुस्लिम एक्टर्स
उनके इस नॉमिनेशन से यह बात सामने आती है कि हॉलीवुड फिल्मों में मुस्लिम एक्टर्स की संख्या कम हैं और ऑस्कर की आलोचना के कारण पिछले कुछ सालों में दूसरी नस्लों और समुदायों से आने वाले लोगों को पहले के मुकाबले अब अधिक प्रतिनिधित्व मिला है।बता दें इससे पूर्व अहमदी समुदाय के काले अभिनेता मेहरशला अली ने अपनी फिल्म ‘मूनलाइट’ और ‘ग्रीन बुक’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए साल 2016 और साल 2018 में ऑस्कर जीता था.