कोरोना की जंग का नन्हा योद्धा, दान की पॉकेट मनी
10 वर्षीय बालक सावन ने शादी में अपने कपड़े बनवाने के लिए रखें पैसे कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम केयर फंड में दान किए।

सहारनपुर देश पर आए कोरोना वायरस नामक संकट से निपटने के लिए सरकार की आर्थिक मदद के लिए देश एकजुट होकर लडाई लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवाहन पर फिल्मी हस्तियां, खिलाड़ी व उद्योगपति और देशवीसियों ने संकट की इस घड़ी में देश के लिए प्रतिबंधता दिखाते हुए आर्थिक मदद की। इसी कड़ी में मां भारती का एक नन्हा वीर भी सामले आया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर के अंबेहटा क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी राजेंद्र सिंह के 10 वर्षीय सुपुत्र सावन कुमार ने भी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं। सावन कुमार ने पीएम केयर फंड में 500 रुपये दान कर के देश का होनहार सपूत होने का प्रमाण पेश किया है। 10 वर्षीय बालक सावन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत से जोड़ी गई 500 रुपये की धनराशि पीएम केयर फंड में दान की है।दरअसल उन्होंने यह धनराशि अपनी रिश्तेदारी में होने वाली शादी के लिए अपने कपड़े खरीदने के लिए जमा की थी। लॉक डाउन की वजह से वह शादी स्थगित हो गई है इसलिए उन्होंने इन पैसों का सदुपयोग करते हुए पीएम केयर फंड में दान कर दिया है। सावन कुमार का कहना है कि देश के प्रत्येक नागरिक पर आने वाली विपत्ति के लिए हमेशा सरकार तैयार रहती है, इसलिए आज प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि लॉक डाउन के बावजूद कोरोना वायरस से फाइट कर रही सरकार कि कुछ ना कुछ मदद अवश्य करे। मात्र 10 साल की छोटी उम्र में बड़ी सोच रखने वाले सावन कुमार की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।