सलमान खान ने शुरू की अंतिम की शूटिंग , जाने क्या है फैंस के लिए खास ?
अभिनेता सलमान खान अपनी नई फिल्म के लिए सिख लुक में आये नजर। फैंस कर रहे हैं पसंद।

बॉलीवुड के सुल्तान एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म अंतिम की शूटिंग कर रहे है। इस बार वो अपनी फिल्म से एक बार फिर धूम मचाने को तैयार है। उन्होंने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म के लुक में सलमान का स्टाइल देखने लायक है वो एक सिख व्यक्ति के किरदार में पहली बार नजर आ रहे हैं।
#bollywood एक्टर #SalmanKhan की नई फ़िल्म अंतिम the ट्रुथ की शूटिंग हुई शुरू, जारी किया फ़िल्म का लुक। नजर आये अलग अंदाज में।
Posted by KhabarHatke.com on Thursday, 10 December 2020
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने इस फिल्म के वीडियो लुक को इंस्टा ग्राम पर पोस्ट किया, जिसके बाद सलमान खान के प्रोडक्शन फिल्म्स पेज ने वीडियो को रिपोस्ट किया है।
View this post on Instagram
Antim: the last truth फिल्म के तीसर की वीडियो में सलमान खान पगड़ी पहने ग्रे पेंट , हाथ में कड़ा और ब्लू शर्ट में नजर आ रहे है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान इस फिल्म में सिख पुलिस का किरदार निभाएंगे। बता दें , फैंस सलमान के नए फिल्म को लेकर काफी एक्ससिटेड है। साथ ही सलमान के जीजू आयुष शर्मा ने लिखा अंतिम की शुरुआत हो चुकी है।