कोरोना से सऊदी में हालात हुए बेकाबु, लेना पड़ा ये फैसला
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सऊदी हुकूमत ने दोबारा कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

दुनिया भर में कोरोना का क़हर जारी
कोरोना की मार झेल रही दुनिया के लिए संकट अभी ख़त्म होता नहीं दिख रहा। हालांकि भारत समेत कई और देश लॉक डाउन में रियत बरत रहे है। कुछ देशों में इससे हालात और तेज़ी से बिगाड़ रहे है। भारत में भी लॉक डाउन खोलने का फैसला उस वक़्त लिया गया जब इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रही है। भारत में रोज़ाना लगभग 9 हज़ार नए मामले सामने आ रहे है।
सऊदी सरकार ने रियाद में दोबोरा किया लॉक डाउन
वहीं खाड़ी देश सऊदी अरब ने भी लॉक डाउन में राहत दी थी। लेकिन राजधानी रियाद में हालात खराब होने के कारण शहर में फिर से कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। कुछ दिन पहले की सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया था कि सऊदी कि हॉस्पिटल में अगर पर्याप्त बेड नहीं रहे तो फिर से लॉक डाउन किया जा सकता है।
लॉक डाउन खुलने के बाद कोरोना के मामले में तेज़ी आने लगी और हालात बेकाबू होने लगे। इसकी को देखते हुए सरकार ने रियाद में फिर से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। बता दें कि फिलहाल रियाद शहर में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 9000 के पार पहुंच चुकी है। जबकि रिकवरी दर बहुत कम है। ऐसे में सरकार ने कर्फ्यू लगाने का फैसला उचित समझा।
बात करे अगर सऊदी अरब में कुल मामलों की तो पूरे देश में एक लाख से अधिक केस सामने आए है। जिसमे 712 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गवां चुके है।