खेल
लॉक डाउन में शिखर का वर्क आउट

एक ओर जहां लॉक डाउन के कारण जिम बंद है और दूसरी तरफ घर में रह कर आपको मोटापा बढ़ने का डर सता रहा है, तो ऐसे में आप सभी की कोशिश है कि घर में ही थोड़ा बहुत वर्क आउट कर लिया जाए लेकिन कैसे। आपकी मुश्किल आसान करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन सामने आएं है। शिखर आपको घर के अंदर ही घरेलू चीज़ों के माध्यम से खुद को फिट रखने के आसान तरीक़े समझा रहे है। महज़ एक वाइपर और रबड़ स्ट्रिप के ज़रिए धवन कई एक्सरसाइज को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही घरेलु चीज़ों से आप भी इन दिनों खुद को फिट रख सकते है।