
3 जून, 2020 तक देश भर में कुल 4,197 ‘श्रमिक स्पेशल‘ ट्रेनों का परिचालन
अब तक 58 लाख से अधिक प्रवासी कामगार अपने गृह राज्य पहुंचे
12 मई से 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेनों का भी परिचालन
1 जून, 2020 से 100 जोड़ी विशेष मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियां भी चलाई जा रहीं हैं
कोरोना के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी कामगारों और अन्य लोगों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे बीती 1 मई से ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनों का संचालन कर रही है। 3 जून, 2020 तक देश भर में विभिन्न राज्यों से कुल 4,197 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है। इन ट्रेनों के माध्यम से अब तक 58 लाख से ज्यादा प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है।
श्रमिक स्पेशल के अलावा रेलवे द्वारा 12 मई से 15 जोड़ी विशेष राजधानी ट्रेन और 1 जून, 2020 से 100 जोड़ी विशेष मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियां भी चलाई जा रहीं हैं। सबसे ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजरात से रवाना हुईं हैं। यहां से 1026 ट्रेन चली हैं। उसके बाद महाराष्ट्र से 802 ट्रेन, पंजाब से 416, उत्तर प्रदेश से 294 और बिहार से 294 ट्रेन विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हुईं हैं।
अधिकतर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए हुआ। रेलवे के अनुसार विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश के लिए अब तक 1682 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा चुका है। इसके बाद बिहार के लिए 1495 ट्रेन, झारखंड के लिए 197, ओडिशा के लिए 187, और पश्चिम बंगाल के लिए 156 ट्रेनों चलाई जा चुकी हैं।
सर्वाधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने वाले राज्य
- गुजरात– 1026
- महाराष्ट्र– 802
- पंजाब– 416
- उत्तर प्रदेश– 294
- बिहार– 294
शीर्ष 5 राज्य जहां ट्रेनों का परिचालन समाप्त हुआ
- उत्तर प्रदेश– 1682
- बिहार– 1495
- झारखंड– 197
- ओडिशा– 187,
- पश्चिम बंगाल– 156