मनोरंजन
लॉकडाउन के दौरान किचेन में समय बिता रही है सोनम

लोकडाउन के चलते पूरी दुनिया इस समय ठहरी हुई है। फ़िल्म इंडस्ट्री का काम भी ठप्प पड़ा है, लेकिन इन दिनों हमारे फ़िल्मी सितारे किसी न किसी तरह से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ रहे हैं। कई फिल्मी हस्तियां कोरोना से जगं में मदद के लिए भी आगे आए है। तो वहीं कई सितारे वीडियों संदेश के माध्यम से घर बैठे दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है। कोई कोरोना से बचने के तरीक़े सुझा रहा है, तो कोई परिवार के लिए पसंदीदा डिश बना रहा है। कुछ ऐसे ही लज़ीज़ केक बनाकर अपनी सास के साथ–साथ दर्शकों की पसंदीदा बन गयी हैं सोनम कपूर। दरअसल सोनम ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेटर की है जिसमें वे किचेन में केक बनाती नज़र आ रही है।