सोनिया गांधी रहेंगी अंतरिम अध्यक्ष,जानिए क्या कुछ हुआ CWC बैठक में
कांग्रेस में नेतृत्व और पार्टी के काम करने के तरीके में बदलाव की मांग करते हुए पार्टी के 23 वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस हाई कमांड को पत्र लिखा था। जिसके बाद सोनिया गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के पद को छोड़ने की बात की।इसी मुद्दे पर बातचीत के लिए सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई। अंत में निर्णय लिया गया कि फ़िलहाल अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ही रहेंगी।

मनमोहन और के सी वेणुगोपाल ने की थी अपील
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की इस वर्चुअल मीटिंग में कई बड़े नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जताई कि क्यों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पद से हटने पर मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा यह तो पार्टी का आत्मविश्वास कम करने जैसा है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और के सी वेणुगोपाल ने सोनिया जी की पद पर बने रहने को कहा। पूर्व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने भी पार्टी के नेतृत्व के लिए गांधी परिवार का समर्थन किया।
राहुल गांधी ने साधा नेताओं पर निशाना
इस महत्त्वपूर्ण बैठक के दौरान राहुल गांधी ने 23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को भेजी गयी चिठ्ठी पर भाजपा के साथ मिलीभगत बताया। उन्होंने कहा कि जब सोनिया गांधी अस्वस्थ थी तब यह पत्र क्यों लिखा गया। जिसका पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और ग़ुलाम नाबी आजाद ने विरोध किया। हालांकि बाद में रणदीप सुरजेवाला ने इस बात पर सफाई दी कि राहुल गांधी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है।
कपिल सिब्बल हुए नाराज, बाद में ट्वीट लिया वापिस
कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले 30 सालों में भाजपा के समर्थन में कुछ नही कहा और ट्वीट कर लिखा कि राहुल का यह कहना है कि हम बीजेपी के साथ साठगांठ कर रहे हैं। इस ट्वीट के बाद गर्मागर्मी बढ़ गयी जिसे बाद में सुरजेवाला ने शांत किया और बताया कि राहुल ने बीजेपी के साथ मिली भगत वाली कोई टिपण्णी नहीं की है। उन्होंने लिखा कि कृपा फर्जी बातों में आकर गुमराह न हों, और पार्टी को मजबूत रहने की नसीहत दी। जिसके बाद कपिल सिब्बल ने अपना ट्वीट वापिस ले लिया।
सीडब्लूसी बैठक में राहुल ने दी नसीहत
राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि पार्टी संबंधित मुद्दों को सार्वजनिक करना गलत है। उन्होंने इस बात पर नेताओं की आलोचना की और कहा कि इनपर चर्चा सीडब्लूसी में होनी चाहिए न की मीडिया में।
6 महीने बाद होगा नए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
लगभग साथ घंटे तक चली इस बैठक में फैसला किया गया कि अगले 6 महीने तक सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी और अब 6 महीने बाद ही बैठक बुलाई जायेगी। साथ ही सोनिया गांधी ने कांग्रेस को एक बड़ा परिवार बताया और कहा कि हर किसी को पार्टी फोरम पर ही अपनी चिंता व्यक्त करनी चाहिए। इसके साथ ही रोजाना के कामकाज में सोनिया की मदद के लिए एक समिति बनाई जाएगी।