सोनू सूद की एक और नेक पहल, IAS की तैयारी करने वाले छात्रों को देंगे फ्री कोचिंग
अब एक्टर सिविल सर्विस परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे छात्रों के लिए फ्री स्कोलरशिप देंगे। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी।

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने ना जाने कितने गरीब लोगों का इलाज खुद से करवाया और मजदूरों की मदद की। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों से गरीब बच्चों की फ्री एजुकेशन की अपील भी कर चुके हैं। अब एक्टर ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और सराहनीय काम करने का फैसला किया है।
संभवम प्लेटफार्म की घोषणा की
सोनू सूद की इस पहल से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को बेहद खुशी होगी और उनके मन में एक आशा की उम्मीद जागेगी। अब एक्टर सिविल सर्विस परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे छात्रों के लिए फ्री स्कोलरशिप देंगे। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट लिखकर बताया कि IAS एग्जाम की तैयारी करने में इच्छुक छात्रों के लिए “संभवम” की शुरुआत की है।
Karni hai IAS ki tayyari ✍️
Hum lenge aapki zimmedari ??Thrilled to announce the launch of ‘SAMBHAVAM’.
A @SoodFoundation & @diyanewdelhi initiative.Details on https://t.co/YO6UJqRIR5 pic.twitter.com/NvFgpL1Llj
— sonu sood (@SonuSood) June 11, 2021
सोनू सूद ने ट्वीट किया, “करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी।” (SAMBHAVAM) संभवम के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूँ। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है।” एक्टर ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमे कोचिंग संभंधित जानकारी दी है।
एक्टर के लिए पद्म विभूषण की उठ रही है मांग
सोनू सूद ने जो काम किया है और कर रहे हैं वो बेहद सराहनीय है। उनकी मदद से कई लोगों की जिंदगी बेहतर हुई है और अब उनका यह फैसला यक़ीनन कई लोगों के सपने को पूरा करेगा। अब एक्टर सोनू सूद के फैन्स सोशल मीडिया पर उनके कार्यों के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित करने का आग्रह कर रहे हैं। इससे पहले केंद्र ने नागरिकों से पद्म विभूषण सम्मान के लिए सुझाव मांगे थे।
– अदिति शर्मा