सोनू सूद ने शुरू की खुद कमाओ घर चलाओ पहल, जानें कैसे लाभ उठा सकते हैं आप?
कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद ने एक बार फिर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

सोनू सूद एक बार फिर मसीहा बनकर सामने आए हैं और उन्होंने कोरोना काल के दौरान नौकरी से हाथ धो बैठे लोगों को ई-रिक्शा देने की बात कही है। उन्होंने अपनी इस पहल को नाम दिया है, खुद कमाओ घर चलाओ। सोनू सूद ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि लोगों के प्यार ने मुझे यह सब लोगों के लिए करने के लिए प्रेरित किया है।
#sonusood देंगें नौकरी गवाने वालों को ई-रिक्शा, शुरू की खुद कमाओ घर चलाओ पहल।
Posted by KhabarHatke.com on Sunday, 13 December 2020
अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि पिछले दिनों जो मुझे बेशुमार प्यार मिला है, यही से मुझे लोगों की मदद करने की निरंतर प्रेरणा मिल रही है और इसलिए मैंने खुद कमाओ घर चलाओ पहल की शुरुआत की है।
A small step today, for a big leap tomorrow. By providing free e-rickshaws that can be used to kickstart small businesses. A small effort to empower people to become self reliant. @ShyamSteelIndia #KhudKamaoGharChalaao#MaksadTohIndiaKoBananaHaihttps://t.co/hN5ERGVMqT pic.twitter.com/CuAum9vYyG
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2020
लोगों को अवसर देना जरूरी – सोनू
सोनू का कहना है कि लोगों को रोजगार के अवसर देना बहुत महत्त्वपूर्ण है, और यह पहल लोगों को असल में आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। इस पहल के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ मेल कर सकते है sonusood.shyamsteelindia@gmail.com और इस योजना का लाभ उठा अपने परिवार के लिए कमा सकते हैं.