
कोरोना वायरस से जूझ रहे दक्षिण कोरिया ने रविवार कोविड19 की रोक थाम के लिए लॉक डाउन को 16 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। लेकिन इस दौरान वहां खेल गतिविधियों और चर्च खोलने की इजाज़त दे दी गई है। दरअसल दक्षिण कोरिया में पिछले कुछ दिनों से सेंक्रमित मामलों में गिरावट आई है। शनिवार को यहां 8 नए मामले सामने आए है। इसकी को देखते हुए लॉकडाउन में थोडी छूट दी गई है। गौरतलब है कि 18 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद ये आंकड़ा अब 10,661 तक पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों में संक्रमित मामलों में आई कमी को देखते हुए खेल गतिविधियों को बिना दर्शकों के शुरू करने तथा चर्च खोलने की अनुमति दे दी गई है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से अब तक 234 लोगों की जान गई है।