खेल
Breaking News

युवराज से 6 छक्के खाने के बाद गेंदबाज ने किया ये कारनामा, युवी ने दी प्रतिक्रिया

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट अपने नाम कर लिए है। ऐसा करने वाले वो दुनिया के 7 वे गेंदबाज बने है। वहीं जेम्स एंडरसन के बाद वे इंग्लैंड के दूसरे बॉलर है।

साल 2007 का वो पहला टी 20 मुकाबला कोई भारतीय नहीं भूल सकता। इतिहास के पन्नों में दर्ज वो तारीख सदियों तक भारतीय रणबाकुरों की गाथा कहती रहेगी। आईसीसी की उस प्रतियोगिता को न केवल भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के दिलों को भी जीता। भारतीय ऑल राउंडर युवराज सिंह वाले एक ओवर में लगातार 6 छक्कों का कारनामा मानों किसी और बल्लेबाज़ के लिए ख़्वाब सा हो। वहीं इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए वो घटना किसी बुरे सपने से कम नहीं। क्योंकि ब्रॉड ही वो गेंदबाज थे जिन पर युवी ने 6 छक्के जड़े थे।

stuart broad take 500 test wickets becomes world's seventh bowler

उस मैच के बाद हर किसी को लग रहा था कि इस युवा गेंदबाज का कैरियर ख़त्म हो जाएगा। लेकिन उस नौजवान लड़के ने हार नहीं मानी और ख़ुद को साबित किया। आज वही नौजवान टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाला चौथा गेंदबाज बना। कुल मिलाकर स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के सातवें बॉलर है जिन्होंने ये कारनामा किया। ब्रॉड के आलावा मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले, कर्टनी वॉल्स, मेग्राथ और जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में शुमार है।  ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में ब्रेथवेट को आउट कर ये कारनामा किया।

युवराज सिंह ने ट्वीट कर दी बधाई

स्टुअर्ट ब्रॉड के इस कारनामे पर भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उनको ट्वीट कर मुबारकबाद दी। साथ ही उन्होंने लिखा कि जब कभी भी में ब्रॉड के बारे में लिखता हूं तो लोग अक्सर मेरे द्वारा लगाए गए वो 6 छक्के याद कर स्टुअर्ट का मज़ाक उड़ाते है जो गलत है। आगे युवराज लिखते है कि टेस्ट में 500 विकेट लेना कोई मज़ाक नहीं, इसके लिए हिम्मत साहस और प्रतिबद्धता चाहिए होती है। ब्रॉड का ये कारनामा वाकई सराहनीय है।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: