राज्‍यों से
Breaking News

कौन थी सड़क दुर्घटना में मरने वाली सुदीक्षा भाटी, जिसको मिले थे स्कॉलरशिप के 3.8 करोड़

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार पर एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं। प्रदेश में मनचलों का कहर जारी है और अब इसकी शिकार हुई है, अमरीका में पढ़ने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी। शोहदों की छेड़छाड़ के कारण, बुलंदशहर निवासी सुदीक्षा की मौत हो गयी। फ़िलहाल बाइकर्स के ख़िलाफ़ कंपलेंट दर्ज कर ली गयी है और उनकी तलाश जारी है।

बात दें, अमरीका में कोरोना के भयंकर प्रकोप के कारण भारत लौटी सुदीक्षा अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी। सुदीक्षा अपने चाचा के साथ बाइक पर बैठी थी, जिस दौरान बुलेट सवार कुछ गुंडों ने छेड़खानी शुरू की। खुद को मनचलों से बचाने के प्रयास में सुदीक्षा बाइक से गिर गयी और उसकी मौत हो गयी।

परिवार के लोगों ने बताया कि गुंडे उनकी बाइक का पीछा कर रहे थे और बाइक के आसपास स्टंट तक कर रहे थे। उन्होंने बाइक के सामने झटके से ब्रेक लगाये जिससे सुदीक्षा की बाइक की टक्कर हुई और वो गिर गयी। वहीं पुलिस का कहना है कि ये एक सामान्य दुर्घटना है। जिसका शिकार सुदीक्षा हुई है। पुलिस के मुताबिक बाइक सुदीक्षा का नाबालिग भाई चला रहा था।

कौन थी सुदीक्षा, जिसको स्कॉलरशिप के लिए मिले थे 3.8 करोड़

सुदीक्षा गौतमबुद्ध नगर के दादरी तहसील की रहने वाली थी और एक गरीब परिवार से थी। सुदीक्षा के पिता का एक छोटा ढाबा है और माता एक ग्रहणी हैं। सुदीक्षा अपने छह भाई बहनों में से सबसे बड़ी थी और आर्थिक तंगी के कारण उनके पिता ने उनका स्कूल छुड़वा दिया था।उनके पिता जितेंद्र भाटी छोटे से खेत में फसल उगाकर परिवार का पेट पालते थे। उन्होंने 2004 में एक व्यवसाय शुरू किया और उन्हें 2009 में भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद उन्होंने जमींन बेचकर चाय की दुकान शुरू की। सुदीक्षा को फिर गांव के स्कूल में पढ़ने का मौका मिला और उन्होंने खूब मन लगाकर पढ़ाई की। 

इसके बाद सुदीक्षा को गांव के बेसिक स्कूल में प्रवेश मिला। इस दौरान उसने मन लगाकर पढ़ाई की। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के जरिये सुदीक्षा ने एचसीएल के मालिक शिव नदार के सिकंदराबाद स्कूल में एडमिशन लिया था। फिर मेहनत और लगन से पढ़कर सुदीक्षा ने कक्षा 12वीं में बुलंदशहर टॉप किया। जिसके बाद तो इस होनहार छात्रा का चयन अमरीका की बड़ी यूनिवर्सिटी में हुआ।

इतना ही नहीं पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को उचच शिक्षा पूरी करने के लिए एचसीएल की तरफ से 3.80 करोड़ रूपये की स्कालरशिप मिली। 2018 में इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद बुलंदशहर टॉप करने के बाद, सुदीक्षा भाटी आगे की पढ़ाई करने के लिये अमरीका चली गयी। बॉब्सन कॉलेज में पढ़ रही इस छात्रा के सामने एक उज्ज्वल भविष्य था, लेकिन मनचलों ने सब ख़त्म कर दिया।

98 प्रतिशत 12वीं में लानी वाली सुदीक्षा को 20 अगस्त को अमरीका लौटना था। लेकिन, आज वो इस दुनिया में नहीं है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से छेड़छाड़ वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि जांच चल रही है और लड़की की बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि मौके पर मौजूद लोगों ने छेड़छाड़ वाली बात को झूठा ठहराया है।

अदिति शर्मा
Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: