खेल
Breaking News

सुमित अंतिल ने Paralympics में विश्व रिकॉर्ड बनाकर जीता स्वर्ण

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में एक बार फिर से भारत के हिस्से में स्वर्ण पदक आ गया है। इस बार टोक्यो पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में सुमित अंतिल (Sumit अंतिल) ने एफ64 फाइनल इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है। सिर्फ़ यही नहीं इस स्पर्धा में सुमित ने विश्व कीर्तिमान भी बनाया है। 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर सुमित अंतिल ने विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

सुमित अंतिल ने एफ64 फाइनल इवेंट में अपने पहले ही प्रयास में 66.95 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इसी के साथ अपने दूसरे प्रयास में सुमित ने 68.08 मीटर दूर भाला फेंका। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 68.55 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। वहीं, भाला फेंक भारतीय खिलाड़ी संदीप चौधरी भी 62.20 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया के मिशल ब्यूरियन ने 66.29 मीटर के प्रयास के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि श्रीलंका के दुलन कोडिथुवाक्कू ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पैरालंपिक में अबतक सुमित के अलावा शूटर अवनि लेखरा भी शूटिंग में गोल्ड मेडल पर जीत हासिल कर एक इतिहास रच चुकीं हैं। सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में अवनि लेखरा ने पहला स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले सोमवार को ही जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया सिल्वर मेडल और सुंदर सिंह ने ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किये।

6 साल पहले सड़क दुर्घटना में गवां दिया था एक पैर

2015 में एक सड़क दुर्घटना में सुमित ने घुटने के नीचे से अपना बायां पैर गंवा दिया था। दिल्ली के रामजस कॉलेज में पढ़ने वाले 23 साल के सुमित दुर्घटना से पहले एक पहलवान थे। उनके गांव के एक पैरा एथलीट ने उनको इस खेल के बारे में प्रेरित किया था।

प्रधानमंत्री ने दी सुमित को बधाई

सुमित अंतिल की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर के ज़रिए ट्वीट कर अंतिल को बधाई दी है। उन्होंने लिखा ‘हमारे एथलीट पैरालम्पिक में लगातार चमक रहे हैं। पैरालम्पिक में सुमित के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन पर देश को गर्व है। सुमित को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’ साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सुमित को फोन कर भी उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी।

ब्रॉन्ज़ जीतने वाले विनोद कुमार के वापस मांगा मैडल

जहाँ भारत के लिए सोमवार का दिन खुशखबरी लेकर आया वहीं पैरालम्पिक में भारत को एक झटका भी मिला। रविवार को भारत के लिए डिस्कस थ्रो के F52 कैटेगरी में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। लेकिन अब उनको डिस्कस थ्रो की F52 कैटेगरी के लिए अयोग्य करार कर दिया गया है। अब विनोद कुमार को अपना ब्रॉन्ज मेडल वापस देना होगा।
-भावना शर्मा
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: