तमिलनाडु : लॉकडाउन प्रतिबंध 31 दिसंबर तक बढ़ाए गए
तमिलनाडु में कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन प्रतिबंधों को कुछ अधिक छूट के साथ 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

तमिलनाडु सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में अंडर ग्रेजुएट अंतिम वर्ष के कक्षा 7 दिसंबर से शुरु कर दी जाएंगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक चेन्नई स्थित मरीना समुद्र तट को भी आम लोगों के लिए 15 दिसंबर से खोला जाएगा। 15 दिसंबर से ही तैराकी के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए स्वीमिंग पूलों को भी खोलने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार ने किसी जगह या सुविधा की 50 प्रतिशत क्षमता तक या 200 लोगों तक की सभाओं को भी अनुमति दे दी है।
केंद्र ने राज्यों को दी थी रात्रि कर्फ़्यू की अनुमति
इससे पहले, केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविड संक्रमण के प्रसार को काबू में रखने के लिए रात्रि कर्फ्यू जैसे स्थानीय प्रतिबंध लागू कर सकती है, लेकिन यह स्पष्ट किया था कि उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्रों के बाहर किसी भी लॉकडाउन को लागू करने से पहले उनसे परामर्श करना होगा। दिसंबर के लिए “निगरानी, और सावधानी” संबंधी दिशा-निर्देश जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि पॉजीटिव पाए गए सभी मरीजों के संपर्कों की सूची बनाई जानी चाहिए और उनकी पहचान कर उन्हें 14 दिनों तक क्वारंटीन किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने पॉजीटिव मरीजों के अस्सी प्रतिशत संपर्कों का 72 घंटे की समय सीमा के भीतर पता लगाने के भी निर्देश दिए थे।
राज्य में प्रतिदिन आने वाले संक्रमित मामले 2 हजार के नीचे
तमिलनाडु कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी लड़ाई में लगातार प्रगति दिखा रहा है जहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या लगातार दो हजार के आंकड़े से नीचे बना हुआ है। प्रतिदिन जारी की जाने वाली आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को राज्य में बाहर से आए 9 मरीजों के अलावा 1459 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजधानी चेन्नई में ये आंकड़ा पांच सौ से नीचे रहा जबकि कोएंबटूर में 148 और तिरुवल्लूर में 88 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
रविवार को कोरोना संक्रमण की वजह चेन्नई में चार मौत के साथ ही कुल नौ मौत दर्ज किए गए जिससे तमिलनाडु में इस संक्रमण से अब कुल 11 हजार सात सौ तीन लोगों की मौत हुई है। 29 नवंबर तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 7 लाख 80 हजार पांच सौ पांच मामले थे। रविवार को एक हजार 4 सौ 71 मरीजों डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में कोरोना से स्वास्थ्य हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7 लाख 57 हजार सात सौ पचास पर पहुंच गई।