खेल

आज से टोक्यो ऑलंपिक का आगाज़, मेडल के लिए इन खिलाडियों पर है सबकी निगाहें

टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले एथलीटों ने इस दिन के लिए पांच साल का इंतेजार किया है और मेहनत की है। अब देश के खिलाड़ियों की निगाहें अपना बेस्ट प्रदर्शन कर देश के नाम मेडल लाने पर होगी।

टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले एथलीटों ने इस दिन के लिए पांच साल का इंतेजार किया है और मेहनत की है। अब देश के खिलाड़ियों की निगाहें अपना बेस्ट प्रदर्शन कर देश के नाम मेडल लाने पर होगी। यह ओलंपिक्स इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें भारत ने रिकॉर्ड संख्या में एथलीटों को भेजा है और यही वजह है कि इस बार एथलीटों से काफी उम्मीदें भी हैं।

टोक्यो ओलंपिक्स ऐसे समय पर होने जा रहा है जब सारी दुनिया पर कोरोना महामारी का कहर जारी है। वायरस के प्रकोप से ओलंपिक भी अछूता नहीं रहा और कुछ मामले कोरोना के सामने भी आए। हालांकि आयोजकों ने संक्रमण से बचने के लिए कई एहतियातन कदम उठाए हैं।

ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन

बात करें भारत की तो भारत का इतिहास ओलंपिक्स में ज्यादा खास नहीं रहा है। पिछले 100 वर्षों से ज्यादा के समय मे भारत ने 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज सहित 28 मेडल अपने नाम किए हैं। हॉकी में भारत ने 1928 से 1980 तक लगातार मेडल जीते हैं, जिसमें से 8 गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में भारत की ओर से अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर राइफल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था।

2012 में रहा था बेहतरीन प्रदर्शन

लंदन ओलंपिक्स 2012 में भारत ने पदक के आधार पर अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारत की तरफ से शूटर विजय कुमार और सुशील कुमार ने दो सिल्वर जीते थे। साथ ही मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, पहलवान योगेश्वर दत्त ( 60 किलोग्राम) और निशानेबाज गगन नारंग (10 मीटर एयर राइफल) ने अपने नाम 4 ब्रॉन्ज मेडल किए थे।

ये हैं मेडल के दावेदार

पिस्टल निशानेबाजों में सौरभ चौधरी, मनु भाकर, रानी सरनोबत तथा राइफल निषणोंबाजों में दिव्यांश सिंह पवार, अंजुम मुद्गिल और मिश्रित टीम जोड़ी को भारत के लिए मेडल के टॉप दावेदारों में चुना गया है। साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी पदक हासिल करने की प्रबल दावेदार है। हॉकी के अलावा भारत को पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट से भी पदक की उम्मीद है।

कब, कैसे और कहां देखें ओलंपिक खेल

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक्स 2020 का पूरा कवरेज, ‘प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से किया जाएगा।ओलंपिक्स खेलों से जुड़ा प्रसारण, ओलिंपिक से पहले जी शुरू हो जाएगा और उसके बाद तक जारी रहेगा। यह सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी देश भर में उपलब्ध होगा। ओलंपिक में विभिन्न खेल आयोजनों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर रोजाना सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक किया जाएगा। साथ ही इसका प्रसारण विवरण डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा।’

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: