कोरोना पीड़ितों के लिए अपनी क़ीमती चिज़ों को निलाम करेगा ये खिलाड़ी

कोलंबिया के स्टार साइकिल चालक और टूर डे फ्रांस चैंपियन ईगन बर्नाल ने कोरोना वायरस से प्रभावित बच्चो की सहायता के लिए अपनी कुछ चीजो की नीलाम करने का फैसला किया है। ट्विटर पर एक मैसेज के ज़रिए उन्होंने बताया कि वे अपनी साइकिल और कुछ टी-शर्ट की नीलामी करेंगे और इससे जमा होने वाला पैसा कोलंबिया में कोविड-19 से प्रभावित बच्चो की मदद के लिए इस्तेमाल होगा। गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना ने महामारी बनकर आतंक मचाया हुआ है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 13 लाख को पार कर चुकी है तो वहीं इससे जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी 90 हज़ार के पार हो गया है।
Subasta para Niños. Colombia, que les parece este reto? Ayúdennos a recoger más mercados para los niños de nuestro país (De acá sale otro Tour SEGURO) Así qué hay que alimentarlos bien ? Estén pendiente con @Fundacion_Exito y para donar https://t.co/deI706wlEu pic.twitter.com/Zmhtit19xB
— Egan Arley Bernal (@Eganbernal) April 8, 2020