राज्‍यों से
Breaking News

आखिरकार उद्धव ठाकरे की कुर्सी से ख़तरा टला

  • महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य बने उद्धव ठाकरे
  • उद्धव ने ली एमएलसी पद की शपथ
  • उद्धव समेत आठ और लोगों ने ली शपथ
  • सभी नौ लोगों का हुआ था निर्विरोध चुनाव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को राज्य विधान परिषद सदस्य MLC  के तौर पर शपथ ली। उद्धव के साथ 8 अन्य लोगों ने भी विधान  भवन में आयोजित समारोह में एमएलसी पद की शपथ ली। इस दौरान उद्धव की पत्नी  रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। पिछले हफ्ते राज्य विधानपरिषद के लिए हुए चुनाव में नौ लोग निर्विरोध चुने गए थे। इन नौ लोगों में सत्तारुढ महाराष्ट्र विकास  अघाडी और विपक्ष के सदस्य शामिल हैं। उद्धव ठाकरे के लिए ये चुनाव इसलिए भी अहम था क्योंकि वो अब तक राज्य विधान परिषद के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे।

संविधान के प्रावधानों के मुताबिक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीने के अंदर उन्हें विधानसभा या विधान परिषद दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य चुना जाना जरूरी था। यह समय सीमा 27 मई को खत्म हो रही थी। ठाकरे के अलावा जिन सदस्यों ने शपथ ली है उसमें शिवसेना की नीलम गोरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शशिकांत शिंदे, अमोल मितकारी, कांग्रेस के राजेश राठौड़ और भारतीय जनता पार्टी  के रणजीतसिंह मोहित पाटिल, गोपीचंद पदालकर प्रवीण दटके और रमेश कराड भी शामिल है।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: