कोरोना को लेकर ब्रिटेन से आई ये अच्छी ख़बर
ब्रिटेन में आज से मनुष्यों पर कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया जा रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने मंगलवार को एक संवादादात सम्मेलन में बताया कि करोना वायरस के कारण देश में मृत्यु दर फिर से बढ़ गई ।

दुनिया भर में करोना महामारी के आतंक के बीच एक राहत की ख़बर आई है। दरअसल ब्रिटेन में आज से मनुष्यों पर कोरोना वायरस वैक्सीन का परीक्षण शुरू किया जा रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने मंगलवार को एक संवादादात सम्मेलन में बताया कि करोना वायरस के कारण देश में मृत्यु दर फिर से बढ़ गई । ऐसे में सरकार ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस वैक्सीन परियोजना के लिए 20 करोड़ डॉलर और लंदन के इंपीरियल कॉलेज में एक अन्य परियोजना के लिए करीब 22 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है। हैनकॉक ने कहा कि ब्रिटेन कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए वैक्सीन बनाने के लिए वैश्विक खोज का नेतृत्व करने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस बीमारी का टीका ही इससे मुकाबला करने का एकमात्र यथार्थ तरीका है। ऑक्सफोर्ड परियोजना में काम कर रहे वैज्ञानिकों ने कहा है कि उन्हें सितंबर तक वैक्सीन तैयार होने की उम्मीद है और वे सफलता के लिए 80 फीसदी आश्वस्त हैं। गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हज़ार के पार पंहुच गई है।