राज्‍यों से
Breaking News

सिख समुदाए ने फिर किया कमाल, आप भी कहेगें इंसानियत ज़िन्दाबाद

  • कोरोना दैर में इंसानियत की अनूठी मिसाल
  • सिख समुदाए ने किया जामा मस्जिद को सैनेटाइज़
  • यूनाइटेड सिख ग्रुप ने पेश की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल

कोरोना महामारी के इस वक्त में देश एक बुरे और मुश्किल दौर से गुज़र रहा है। वहीं कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जिससे दिल को राहत मिल रही है। दरअसल वो तस्वीरें रीयल भारत की तस्वीरें है। गंगा जमुनी तहज़ीब की ऐसी कई मिसालें हमारे सामने है। एक और जहां रमज़ान में हिन्दु भाई मुस्लिम प्रवासियों को इफतार व खाना खिला रहे है, वहीं मुस्लिम रोजों के दौरान राह चलते लोगों को खाना व पानी मुहैय्या करा रहे है।

ऐसा ही एक मामला दिल्ली मे पेश आया है। दरअसल ईद से पुर्व दिल्ली की जामा मस्जिद को एक सिख ग्रुप ने कोरोना के चलते सैनेटाइज़ किया। यूनाइटेड सिख ग्रुप नाम के इस समुह ने पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद की कमैटी से राबता कायम किया और मस्जिद में संक्रमण की रोक थाम के लिए सैनेटाइज़ करने की इच्छा जताई। मस्जिद प्रबंधन की इजाज़त के बाद एस सिख ग्रुप ने मस्जिद के पुरे परिसर को सैनेटाइज़ किया। ताकि मस्जिद को इस संक्रमण से महफूज़ रखा जा सके।

united Sikh group sanitised delhi Jama Masjid during corona pandemic

ये पहली बार नहीं है कि जब सिख समुदाए की ओर से इंसानियत की खिदमत का ऐसा मामला सामने आया हो। सिख इससे पहले भी जगह जगह इंसानियत के प्रति अपने काम को लेकर चर्चाओं में रहे है। इससे पहले भी हमने खालसा समुह को सिरिया तक लोगों की मदद करते देखा है। हालांकि भारत में आज के दौर में इस तरह की सैहार्द की खबरे कम ही देखने को मिलती है लेकिन जब तक इंसनियत ज़िन्दा है हम ऐसी खूबसुरत मिसाल देखते रहेगें।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: