इनसे मिलिए ये हैं रिज़वाना.. रिज़वाना उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस में तैनात हैं। रिज़वाना इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल कोरोना के इस संकट में स्वास्थयकर्मीयों के साथ साथ पुलिस भी एक महत्तवपुर्ण भुमिका निभा रही है। लेकिन रिज़वाना इस समय दो ज़िम्मेदारियों को अंजाम दे रही है। एक तो देश के प्रति ड्यूटी निभाकर जबकि दूसरा फर्ज़ वे एक मां के तौर पर निभा रही है। रिज़वाना की पोस्टिगं लखनउ के हजरतगंज कोतवाली इलाके में है। मात्र अपनी 9 महीने की बेटी को गोद में लेकर रिज़वाना देश के प्रति अपनी ड्यूटी निभा रही है।
बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करते देख जब रिज़वाना से इसका कारण जानना चाहा तो रिज़वाना ने बताया कि उनके पति भी पुलिस में है, और इस वक्त वें भी अपनी ड्यूटी कर रहे है। चुंकि उनका परिवार बनारस में है, इसलिए लॉकडाउन के चलते परिवार से कोई आ भी नहीं सकता और नौ महीनें की बच्ची को वे घर में अकेला भी नहीं छोड़ सकती।रिज़वाना जब ड्यूटी पर आती हैं तो बच्ची की देख भाल के लिए कोई नही होता है, इसलिए बच्ची को दिन भर कंधे पर लिए अपनी ड्यूटी करती हैं। एक तो अप्रैल की तपती धूप ऊपर से इस उम्र में बच्चे अधिकतर सोते ही रहते हैं तो बच्ची को गोद से उतार भी नही सकती हैं। लेकिन देश की मुश्किल घड़ी में उन्होनें छुट्टी लेना गंवारा नही समझा। अपनी ज़िम्मेदारी निभाने सड़कों पर तैनात हैं। रिज़वाना को आप कोरोना योद्धा कह लीजिए या आदर्श माँ कहिए या मदर इंडिया। जो भी हो वे इस मुश्किल वक्त में अपने हर फर्ज़ को अंजाम दे रही है। लिहाज़ा आप एसें वीरों के सम्मान खातिर ही सही लेकिन अपने घरों में रहिए और लॉकडाउन का पालन कीजिए।
#UPPInNews pic.twitter.com/PyLsb79A8X
— UP POLICE (@Uppolice) April 22, 2020