खेल
Breaking News
US Open : इतिहास बनाने के करीब पंहुचे जोकोविच
विश्व नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने खेले जा रहे साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं कनाडा की बियांका एंड्रेस्क्यू उलटफेर का शिकार होकर यूएस ओपन से बाहर हो गई है।

साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल के क्वाटर फाइनल में जगह बना ली है। जोकोविच ने प्री क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के जेनसन ब्रूक्सबी को 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। पहले सेट में हारने के बाद जोकोविच दूसरे सेट में वापसी करते हुए जेनसन ब्रूक्सबी को कोई मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम किया।
वहीं इटली के खिलाड़ी माटेयो बेरेटिनी भी यूएस ओपन के पुरुष एकल के क्वाटर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे है। बेरेटिनी ने अंतिम 16 के मैच में जर्मनी के ऑस्कर ओटे को 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से मात दी। बेरेटिनी ने पहला सेट 6-4 से जीता लेकि दूसरे सेट में ऑस्कर ओटे ने वापसी की और 6-3 से दूसरे सेट अपने नाम किय़ा। हालांकि इसके बाद ऑस्कर कोई सेट नहीं जीत पाए, माटेयो बेरेटिनी ने अगले दोनों सेट्स जीतकर क्वाटर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
यूएस ओपन में चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने महिलाओं के एकल क्वाटर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। उन्होंने अपनी हम वतन अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को हराया। कैरोलिना ने यह मैच सीधे सेट्स में अपना नाम किया। उन्होंने राउंड ऑफ 16 के इस मैच को 7-5, 6-4 से जीतने में कामयाबी पाई।
सनसनी बन कर उभरी 18 वर्षीय एमा राडुकानु
वहीं यूएस ओपन में सनसनी बन कर उभरी 18 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी एमा रादुकानु भी महिला एकल के क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। एमा ने प्री क्वाटर फाइनल में अमेरिका की खिलाड़ी शेल्बी रोजर्स को 6-2, 6-1 से हराया। य़ूएस ओपन मेंइस युवा खिलाड़ी के शानदार खेल ने दूनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। गौरतलब है कि एमा ने य़ूएस ओपन में अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। यानि वे मैच दर मैच लगातार सीधे सेट्स में जीत दर्ज कर रही है।
उलट फेर का शिकार हुई बियांका एंड्रेस्क्यू
राउंड ऑफ 16 के एक अन्य मुकाबले में एक उलटफेर देखने को मिला। ग्रीक खिलाड़ी मारिया शकारी ने छठी वरीयता प्राप्त कनाड़ा की बियांका एंड्रेस्क्यू को मात दी। पहले सेट में 7-6 से पिछड़ने के बाद 18वी वरीयता प्राप्त मारिया ने शानदार वापसी करते हुए बियांका को 6-7, 7-6, 6-3 से हराया। इस जीत के साथ ही मारिया शकारी ने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।