दुनिया का सबसे तेज धावक भी नहीं बच पाया कोरोना के चुंगल से
दुनिया के सबसे तेज धावक और 8 बार ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जमैका के उसैन बोल्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपना 34वां जन्मदिन मनाया था, इस दौरान उन्होंने कोरोना के चलते सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किये बगैर बर्थडे पार्टी आयोजित की। जमैका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को उसैन बोल्ट के कोरोना से संक्रमित होने की बात की पुष्टि की।

पूर्व फर्राटा धावक उसैन बोल्ट ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो डाला और कैप्शन लिखा, ‘ स्टे सेफ माय पिपिल। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं सबसे अलग रह रहा हूँ। इसके अलावा वहां की डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जमैका के रेडियो स्टेशन ‘नेशनवाइड 90एफएम‘ ने भी इस बारे में बताया कि बोल्ट कोविड बीमारी के संपर्क में आ गए हैं और परिणामस्वरूप ठीक होने तक वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।
Stay Safe my ppl ?? pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020
क्रिस गेल और फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग भी थे गेस्ट
विस्फोटक क्रिकेटर क्रिस गेल भी उसैन बोल्ट की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। उनकी कोविड 19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने यूएई जाने से पहले अपना टेस्ट करवाया। इस बात की जानकारी क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम से पर दी है।
महाराष्ट्र में 107 साल की महिला ने दी कोरोना को मात
बर्थडे में नहीं फॉलो किया प्रोटोकॉल
21 अगस्त को अपने 34वें बर्थडे पार्टी के जश्न में उसैन बोल्ट की पार्टी में किसी तरह की सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पार्टी में न तो कोई डिस्टैंसिंग कर रहा है और न ही किसी ने मास्क पहना है।
उसैन बोल्ट ने लिया था 2017 में सन्यास
उसैन बोल्ट इस साल मई में बच्ची के पिता बने। 2017 में उन्होंने खेल से सन्यास ले लिया था। एथलेटिक्स को अलविदा कहने से पहले इन्होंने आखरी टूर्नामेंट में सिल्वर जीता था। इस धावक के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और इन्होंने लगातार तीन ओलिंपिक (2008, 2012, 2016) में 100मी, 200मी का गोल्ड अपने नाम किया, जो की विश्व रिकॉर्ड है। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद , अब सोशल मीडिया पर बोल्ट के फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।