राज्यों से
Breaking News
यूपी में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटें में आए 33,214 केस
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और आज यह आंकड़ा 33 हजार को पार कर गया है और 187 लोगों ने बीमारी से तोड़ा दम।

देशभर में कोरोना संक्रमण बुरी तरह से फैल रहा है, लोगों को अस्पताल में बेड्स और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है तो ज्यादा संक्रमण होने से स्थित्ति और बदतर होने का डर भी बढ़ता जा रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहाँ अब हालात बेकाबू हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 33 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस आने से प्रदेश में अब एक्टिव केस 2,42,265 हो गए हैं।
प्रदेश की राजधानी की बात करें तो, बीते 24 घंटों में यहां करीब 6 हजार नए मामले आए और केवल लखनऊ में 21 लोगों की कोविड से मौत हुई।
- दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों में 536 मरीज कोविड पॉजिटिव हुए और 4 लोगों की मौत हुई।
- वाराणसी में 24 घंटों में 2,264 नए मरीज मिले और इस दौरान 10 लोगों की मौत हुई। अब तक वाराणसी में कोविड से 461 लोगों की जान जा चुकी है।
- उत्तर प्रदेश में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जैसे की पिछले 24 घंटों में 187 मरीजों की मौत हो गयी और अब तक प्रदेश में कुल 10,346 लोगों की मौत हो चुकी है।