लॉकडाउन: यूपी के 15 ज़िलों को किया जाएगा सील
देश भर में जारी लॉकडाउन के के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। योगी सरकार ने फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के हॉटस्पाॅट इलाकों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। ये वो इलाके हैं, जहां ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। योगी सरकार का कहना है कि इन जिलों को 13 अप्रैल तक आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर पूरी तरह सील कर दिया गया है, इस दौरान कोई दुकानें नहीं खुलेंगी, सिर्फ आश्वयक वस्तुओं की होम डिलिवरी होगी, इसके साथ ही केवल कर्फ्यू पास वालों को घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी, 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये है।
15 जिलों में हॉटस्पाट इलाको को किया जाएगा सील
लखनऊ में 8 बड़े, 4 छोटे हॉटस्पाट
आगरा में 22 हॉटस्पाट
कानपुर में 12
सीतापुर में 1 हॉटस्पाट
गाजियाबाद में 13 हॉटस्पाट सील होंगे
शामली, बस्ती, बुलंदशहर में 3-3 हॉटस्पाट
नोएडा में 12 हॉटस्पाट
वाराणसी में 4 हॉटस्पाट
मेरठ में 7, बरेली में 1 हॉटस्पाट
फिरोजाबाद में 3
सहारनपुर में 4 हॉटस्पाट
महराजगंज में 4 हॉटस्पाट
और सबसे अधिक हॉट स्पॉट आगरा में 22 है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी की योगी सरकार ने इन स्थानों के सभी घरों को सेनेटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के जरिए की जाएगी। गौरलतब है कि प्रदेश में अब तक 345 कोरोना मरीज मिले, जिसमे तबलीगी जमात के 187 लोग हैं जबकि अभी तक 26 मरीज ठीक होकर घर वापिस लौट आएं है।