
उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की गलत सूचनाएं और फोटो इस्तेमाल हो रहे हैं। राज्य में जंगलों में आग लगने की कुछ घटनाएं हाल के दिनों में हुई हैं, लेकिन कहीं भी स्थिति बेकाबू नहीं है। वहीं, सोशल मीडिया और खासकर ट्वीटर पर कई ऐसे ट्वीट आ रहे है।
जिनमें यहां लगी मामूली आग की तुलना अमेजन और आस्ट्रेलिया में पूर्व में हुई वनाग्नि की घटनाओं से की जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीटर के माध्यम से जारी बयान में कहा है, कि चीन और चिली के जंगलों में वर्ष-2016 और 19 में लगी आग की तस्वीरें डालकर उत्तराखंड के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।
वहीं, प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने चेतावनी दी कि उत्तराखंड की वनाग्नि बताते हुए ट्वीटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किए जा रहे दुष्प्रचार के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगीं। गौरतलब है कि मौजूदा फायर सीजन में वनाग्नि की आज तक 88 घटनाएं हुई हैं, जिसमें 110.53 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। इनमें रिजर्व फाॅरेस्ट 48.53 हेक्टेयर है।