नहीं रहे फिल्म रजनीगन्धा के डॉयरेक्टर, पीएम ने जताया शोक
रजनीगन्धा जैसी आम जनमानस से जुड़ी, हल्के फुल्के अंदाज वाली फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी अब हमारे बीच नहीं रहे। उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित 93 साल के बासु चैटर्जी ने मुंबई के सांताक्रूज स्थित अपने आवास पर नींद में ही अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार सांता क्रूज श्मशान घाट पर किया गया।

वैसे तो मौजूदा साल पूरी दुनिया के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिल्मी जगत के लिए ये साल बेहद खराब गुजर रहा है। हिन्दी सिनेमा ने इस साल कई सितारों को खोया। इरफान खान, ऋषि कपूर, वाजिद खान और अब फिल्मकार बासु चटर्जी। बासु चटर्जी ने एक पत्रिका में बतौर कार्टूनिस्ट अपने कैरियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में अपने करियर की राह बदल ली।
उनकी बेहतरीन फिल्मों में चितचोर, रजनीगन्धा, उस पार, पिया का घर, खट्टा मीठा और बातों बातों में शुमार हैं। उनकी फिल्मों के मूल्य मध्यम वर्ग और उसके हर दिन के संघर्ष पर टिके थे। बासु चटर्जी ने दूरदर्शन के लिए भी काम किया। ‘ब्योमकेश बख्शी’ और ‘रजनी’ जैसे उनके सीरियल दूरदर्शन पर काफी लोकप्रिय रहे।
उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। फिल्म उद्योग और अन्य क्षेत्रों के कई लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चटर्जी को एक ऐसे फिल्म निर्माता के रूप में याद किया जिसने लोगों के दिलों को छुआ ।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘ श्री बासु चटर्जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनका काम काफी अच्छा और संवेदनशील है। उनके काम ने लोगों के दिलों को छुआ और उन्होंने लोगों की सामान्य और जटिल भावनाओं के साथ–साथ उनके संघर्षों को भी पर्दे पर उतारा। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”
Sad to hear of the demise of Shri Basu Chatterjee. His works are brilliant and sensitive. It touched people’s hearts and represented the simple and complex emotions, as well as struggles of people. Condolences to his family and innumerable fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 4, 2020