खेल

26 दिसंबर को खेले जाने वाले मैच को आखिर क्यों कहा जाता है बॉक्सिंग डे टेस्ट ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट का आज पहले दिन का खेल समाप्त हुआ। है। आइये जानते हैं आखिर बॉक्सिंग डे टेस्ट के बारे में!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है
जरा रुकिए- रुकिए आप अभी सोच रहे होंगे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में कोई बॉक्सिंग का मुकाबला चल रहा है…. नहीं ऐसा नहीं है।  दरअसल यहां पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का अर्थ बॉक्सिंग के मैच से नहीं है बल्कि क्रिकेट का मैच है जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 195 रनों पर रोक दिया है…

आखिर 26 दिसम्बर को खेले गए मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्यों कहा जाता है?

आपको बता दें कि दुनिया के कई देश क्रिसमस के अगले दिन ही एक मैच खेलते है, अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को मैच खेलते है जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के नाम से जाना जाता है। खासकर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दिन एक टेस्ट मैच जरूर खेलती है। ऑस्ट्रेलिया की तरह दक्षिण अफ्रीका भी 26 दितंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जरूर खेलती है।

बॉक्सिंग डे का अर्थ

दरअसल बॉक्सिंग डे का असली मतलब बॉक्सिंग नहीं है इसका असली मतलब है गिफ्ट वाला बॉक्स। यानी क्रिसमस के अवसर पर मिले गिफ्ट बॉक्स से ही बॉक्सिंग डे का चलन शुरू हुआ।
मान्यता के अनुसार 25 दिसंबर को लोग क्रिसमस मनाते हैं और सभी लोग अपने चाहने वालो, दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट के बॉक्स देते हैं और अमूमन लोग अगले दिन यानि 26 दिसंर को उनको खोलते है। इसीलिए इस दिन को बॉक्सिंग दे कहा जाता है… साथ ही इस दिन जो टेस्ट मैच खेला जाता है उसे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच कहा जाता है।

what is boxing day test which is being played btw India and Australia in Melbourne
India vs Australia

क्या है बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का इतिहास?

बता दें कि सबसे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 1950 में हुई थी और पहला भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में हुआ था। इसके बाद बीच-बीच में कई बार यह टेस्ट मैच खेला गया लेकिन इसकी जगह कोई निर्धारित नहीं थी जगह बदल जाती थी।
लेकिन 1980 के बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट का प्रत्येक मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान में ही खेला गया और यह दिन ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न मैदान के नाम ही हो गया।
इस साल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेल रही है भारतीय टीम के साथ और पिछले साल भी यानी कि 2019 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारतीय टीम के साथ ही था।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: