दुनिया
Breaking News

कोरोना की रोकथाम के लिए WHO क्यों कर रहा है पाकिस्तान की तारीफ

पडोसी मुल्क पाकिस्तान की हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड को कंट्रोल करने के लिए तारीफ़ की। WHO चीफ टेडरोस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान उन देशों में से है जिससे दुनिया को सीखने की जरूरत है।

WHO प्रमुख ने पाकिस्तान की रणनीति की कि प्रंशसा

डब्लूएचओ चीफ ने ग्लोबल स्टेज पर पाकिस्तान की सरकार की रणनीति का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने कोविड 19 के रोकथाम के लिए पिछले कई वर्ष में पोलियो के लिए बुनियादी ढांचे का सहारा लिया है। WHO प्रमुख ने पाकिस्तान के सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भी तारीफ़ की। उन्होंने बताया कि इन कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर बच्चों का टीकाकरण करने का प्रशिक्षण दिया गया है।

पाकिस्तान ने कोरोना की जंग में उन 7 देशों में है शामिल

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने पोलियों वर्कर्स का इस्तेमाल निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग और देखभाल के लिए किया। यही वजह है कि अब पाक में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। पाकिस्तान के अलावा WHO चीफ ने थाईलैंड, जापान, कंबोडिया,न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रवांडा, सेनेगल, इटली, स्पेन और वियतनाम की भी कोरोना वायरस के खिलाफ अच्छा काम करने के लिए प्रशंसा की।

पाकिस्तान के लिए गर्व की बात

 विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख के पाकिस्तान की तारीफ में बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम इमरान खान के स्वास्थ्य  मामलों के पूर्व विशेष सहायक डॉ जफर मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान के प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है, जो की गर्व की बात है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान के डायरेक्टर ने पाक को उन सात देशों में शामिल किया है , जिनसे भविष्य में महामारियों से लड़ने के विषय में सिखा जा सकता है।

पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति

आपको बता दें, पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में केवल 526 मामले आये हैं। कुल कोरोना के मामले पाकिस्तान में 3 लाख 1 हजार 481 मामले हैं और 6 हजार 379 लोगों की जान जा चुकी है।

 

अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: