दुनिया
Breaking News
संभव है कोरोना वायरस कभी ख़त्म ही न हो: WHO
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया परेशान है। जन जीवन और अर्थव्यवस्था दोनों बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में सभी की निगाहें कोरोना की वैक्सीन पर लगी है। लेकिन WHO ने अंदेशा जताया है कि ये संभव है कि कोरोना वायरस कभी जाए ही नहीं।

- कोरोनावायरस को लेकर WHO अधिकारी की चेतावनी
- WHO अधिकारी ने अंदेशा जताया – संभव है कोरोनावायरस कभी जाए ही नहीं
- WHO अधिकारी: किसी भी स्थानीय वायरस की तरह बन सकता है कोरोनावायरस
पिछले कई महीनों से कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है। विश्व भर में सरकारें इस सवाल को लेकर परेशान हैं कि आखिर कोरोनावायरस पर नियंत्रण रखते हुए अर्थव्यवस्थाओं को दोबारा कैसे खोला जाए। दुनिया में कोरानावायरस से अब तक 42.9 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2 लाख 90 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात कार्यक्रमों के प्रमुख डॉ. माइकल रयान ने कहा है कि नोवल कोरोनावायरस हमारे समुदायों में किसी भी दूसरे स्थानीय वायरस की तरह बन सकता है और संभव है कि यह वायरस कभी जाए ही नहीं। कई देशों में सामान्य जीवन दोबारा शुरू करने के लिए प्रयोगात्मक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन इस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए विश्व को अभी लंबा सफ़र तय करना है।