
कोविड-19 महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया को इससे छुटकारा पाने में अभी लंबा वक्त लगेगा। डब्ल्यूएचओे प्रमुख टेड्रॉस अदनोम गेब्रियेसस ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा की बहुत से देशों में ये महामारी अभी अपने शुरुआती दौर में है। जिन देशों को लग रहा है कि उन्होंने कोरोना पर काबू पा लिया है वहां मामले दोबारा बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी जैसे उपायों से कुछ देशों को इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने में सफलता मिली है। लेकिन ये वायरस बेहद खतरनाक है और हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है, इसलिए कोई भी गलती न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी और घर में रहना इस समस्या का अंतिम समाधान नहीं है। अमेरिका में स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में COVID-19 ने 26 लाख से ऊपर पहुंच गई है। कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कुल 1,85,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।