मेक्सिको में लॉकडाउन के बीच सैकड़ों मजदूरों का प्रदर्शन
मेक्सिको में लॉकडाउन के बीच कोरोना संक्रमण के फैलते ख़तरे की रोकथाम के लिए सैकड़ों मजदूरों का विरोध प्रदर्शन।

मेक्सिको में कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए सियुदाद वॉरेज शहर में सैकड़ों की संख्या में फैक्ट्री कामगारों ने विरोध प्रदर्शन किया। मजदूर फैक्ट्री को बंद करने की मांग कर रहे है। पिछले सप्ताह इस इलाके में रहने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। अमेरिकी–मेक्सिको सीमा पर स्थित इस शहर में अमेरिकी कंपनी के फैक्ट्री में काम करने वाले कम से कम 4 मजदूरों की मौत हो गई थी। सारे मामले लगभग कोविड-19 से संबंधित थे। सीमा पर स्थित कई फैक्ट्री के मजदूरों ने आदेश का उल्लंघन करते हुए काम करना बंद कर दिया है, जिससे कि फैक्ट्री मालिकों में चिंता हो रही है। वॉरेज शहर और अन्य सीमा से सटे शहरों में लाखों की संख्या में मजदूर इलेकट्रॉनिक्स, मेडिकल उपकरण और मोटर पार्ट बनाने के काम में जुटे हैं। मेक्सिको सरकार ने पिछले सप्ताह उत्तरी सीमाई राज्यों में कोरोना के व्यापक प्रभाव की चेतावनी दी थी क्योंकि कई कंपनिया सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के बगैर काम कर रही थी।