
- आज मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
- हर वर्ष 15 मई को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस
- परिवार ही समाज की नींव है
- बिना परिवार के समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती
- दुनियाभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने परिवार के साथ बिताया समय
- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
हमारे जीवन के कुछ सबसे निर्माणात्मक वर्ष हम अपने परिवारों के साथ बड़े होते हुए बिताते हैं। परिवार ही समाज की नींव हैं। इसके बिना किसी भी समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 1994 से हम हर वर्ष 15 मई को ‘द इंटरनेशनल डे ऑफ़ फैमिलीज़’ मनाते आ रहे हैं। और इस वर्ष ये ख़ास दिन और ज्यादा ख़ास हो गया है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान लोगों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ वक्त बिताने और संबंधों को और मजबूत करने के लिए भरपूर समय मिला है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीटर पर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को समर्पित एक ग्राफिकल तस्वीर साझा की है। गुटेरेस ने ट्वीट में लिखा कि “चाहे हमने अपने परिवार के साथ कम समय बिताया हो या ज्यादा, लेकिन घर के अंदर या बाहर लिंग समानता पर हुई प्रगति से हमें पीछे नहीं लौटना है।”
Friday is International #DayofFamilies.
Whether we have spent less or more time with our families due to #COVID19, we must not allow the progress made on gender equality to be reversed, inside or outside our homes.https://t.co/XxcYFJQuC9 pic.twitter.com/CN6MsM1uUI
— António Guterres (@antonioguterres) May 15, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, “परिवार समाज की प्राथमिक आधारभूत इकाई है। परिवार समाज में नैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को आकार देने में अहम भूमिका निभाता है। एक शांतिपूर्ण, स्वस्थ और मूल्य आधारित समाज के निर्माण में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका है।
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
एक नैतिक
और ईमानदार
समाज के निर्माण में
परिवार की केंद्रीय भूमिका होती है…
परिवार में ही मनुष्य में सामाजिक संस्कारों का बीज बोया जाता है।वसुधैव कुटुम्बकम-सम्पूर्ण विश्व को परिवार के रूप में देखना भारतीय संस्कृति का सार है।
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 15, 2020