
- चीनी संसद सत्र की 22 मई से होगी शुरुआत
- मार्च में कोरोना की वजह से टल गया था सत्र
चीन ने अपने वार्षिक संसदीय सत्र की 22 मई से शुरूआत करने की घोषणा की है। इस बीमारी के प्रकोप के बाद चीन में हालात आखिरकार काबू में हैं। देश में अब धीरे-धीरे सब कुछ पहले जैसा होने लगा है और सरकारी कामकाज भी शुरू होने को है। राजधानी में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की सभा के दौरान प्रतिनिधि अहम कानूनों की पुष्टि करेंगे। और साथ ही सरकार आर्थिक लक्ष्यों को सामने रखेगी। रक्षा के क्षेत्र में किये जाने वाले खर्च का अनुमान लगाएगी। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी भी हस्ताक्षर नीति पहल की घोषणा करेगी। पहले संसद सत्र पांच मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण यह स्थगित हो गया था।
- स्पेन में कोरोना से 325 और लोगों की मौत
- स्पेन में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 212917
स्पेन में कोरोना वायरस से 325 और लोगों की मौत हुई है। जहां देश में एक दिन पहले ही कोरोना से 301 मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि देश में इस संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 24,275 हो गई। जहां देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 212,917 हो गई। मंगलवार को स्पेन ने जून के अंत तक सामान्य स्थिति बहाल करने के उद्देश्य से लॉकडाउन को हटाने के लिए चार-चरणों की योजना का ऐलान किया।
- प्रधानमंत्री सांचेज़ ने संसद में कोविड 19 के प्रबंधन पर रखा सरकार का पक्ष
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने स्पेन की संसद में कोरोना वायरस जैसी महामारी में अपनी सरकार के प्रबंधन का पक्ष रखा। साथ ही उन्होंने कहा कि स्पेन की सरकार की गलतियों की ज़िम्मेदारी वो स्वयं लेते हैं। जहां आपातकाल की स्थिति में स्पेन चरणबद्ध तरीके से ढील देने की योजना बना रहा है, वही साप्ताहिक कंट्रोल सेशन में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री सांचेज़ ने कहा कि यूरोप का कोई भी देश कोरोना वायरस जैसी इस वैश्विक महामारी से जुड़े हर पहलू पर सही होने का दावा नही कर सकता है। विपक्ष स्पेन सरकार को धीमी टेस्टिंग और खराब टेस्टिंग कीटों की खरीददारी के मुद्दे पर घेर रही है।
- ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने की कोविड 19 के स्त्रोत की स्वतंत्र जांच की मांग
- ऑस्ट्रेलियाई पीएम : स्वतंत्र जांच की मांग जायज़
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉररिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया कोविड 19 के स्त्रोत की स्वतंत्र जांच की मांग करता है ,और यह मांग जायज़ है तथा किसी भी देश को निशाना बनाने के उद्देश्य से नही है। ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच रिश्तों में गत दिनों थोड़ी खटास नज़र आयी जब ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने नोवेल कोरोना वायरस के जड़ की जांच किये जाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोररिसोन ने इस बात को स्पष्ट भी किया यह मांग चीन को कटघरे में खड़ा करने के उद्देश्य से नही है, और भले चीन इस बात से खुश न हो , लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपनी मांग जारी रखेगा।
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर ने दिया बच्चे को जन्म
कोरोना के चलते ब्रिटेन में आई एक अच्छी खबर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बुधवार को एक बच्चे को जन्म दिया है। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे का जन्म लंदन के एक अस्पताल में हुआ। जॉनसन कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होकर सोमवार को काम पर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण उनकी जान को खतरा था। वही साइमंड्स में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, लेकिन वे इससे उबर गई है। 55 वर्षीय जॉनसन ब्रिटेन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने और अपने कार्यरत शेली मै एक कठिन स्थिति का सामना कर रहे हैं।
- ट्रंप: कोविड-19 मरीज़ों के लिए हो रेमेडिसवायर का इस्तेमाल
कोरोना से जूझ रहे अमेरिका के लिए एक राहत की खबर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चाहते हैं कि अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए वर्तमान में परीक्षण के माध्यम से बारीकी से देखे जाने वाले अंतःशिरा चिकित्सीय दवा के उपयोग को तेजी से ट्रैक करने में मदद करे। रेमेडिसविर के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण देने पर एफडीए के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि सब कुछ सुरक्षित रहे। शीर्ष अमेरिकी संक्रामक रोग अधिकारी ने कहा कि गिलियड साइंसेज इंक के प्रायोगिक एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर कोविड-19 की देखभाल का मानक बन जाएगा। एफडीए ने कहा कि यह गिलियड के साथ संपर्क में है ताकि मरीजों को जल्द से जल्द रेमेडिसवायर उपलब्ध कराया जा सके।
- तेल कंपनियों की मदद के लिए ट्रंप प्रशासन की योजना
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही तेल कंपनियों को ऋण देने की योजना की घोषणा करने को तैयार है। यह ऋण इन कंपनियों को संभवत: एक वित्तीय हिस्सेदारी के बदले में मुहैया होगा। इस मामले से परिचिति दो लोगों के अनुसार ट्रेजरी सचिव स्टीवन मेनुचिन और ऊर्जा सचिव डैन ब्रोइलेट ने पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस योजना से अवगत करा दिया है। टीके के अभाव में महामारी से कैसे निपटा जाए इस पर बात करते हुए ट्रंप ने इस वायरस के उन्मूलन का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वह अगले हफ्ते एरिज़ोना का दौरा करेंगे।