WTC Final: ऐसे तय किया भारत ने डब्लूटीसी फाइनल तक का सफर, इस प्लेइंग 11 के साथ कल उतरेगा भारत
BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का एलान किया है। भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है, जिसमे स्पिन जोड़ी जडेजा-अश्विन को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में अनुभवी पेसर इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

क्रिकेट फैन्स को जिस घड़ी का बेसब्री से इन्तेज़ार था आखिर वो आ गई है। इंग्लैंड में 18जून से 23 जून तक भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसमें दोनों ही टीमें टेस्ट का किंग बनने के लिए आमने-सामने होंगी।आईसीसी ने भी इस महा मुकाबले के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं और बताया है कि यह मुकाबला ड्यूक बॉल से खेला जाएगा। बता दें, 18 जून को दोपहर 3 बजे से लाइव मैच देखा जा सकेगा।
WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-11
BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 का एलान किया है। भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ उतर रही है, जिसमे स्पिन जोड़ी जडेजा-अश्विन को जगह मिली है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में अनुभवी पेसर इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।
ओपनिंग हिटमैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे, इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली कमान संभालेंगे। फिर उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत मिडल आर्डर में मोर्चा संभालेंगे।
क्या है दोनों टीमों का फॉर्म?
भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जरा लेट एंट्री हुई है तो वहीं न्यूजीलैंड की स्थिति जरा बेहतर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड की धरती पर न्यूजीलैंड दो बार इंग्लैंड को हरा चुका है। जिससे न्यूजीलैंड की फ़िलहाल हालात ज्यादा अच्छी है क्योंकि दो टेस्ट मैच वहां खेलने का फायदा उसके पास है। वहीं भारत ने वहां सिर्फ प्रैक्टिस मैच ही खेले हैं। दरअसल इस मैदान पर इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेले हैं और दोनों में ही हार का सामना करना पड़ा है।
बात करें पुराने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत बनाम न्यू जीलैंड की, तो 2003 में भारत ने आखिरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराया था। जिसके बाद से हर मैच में भारत ने ICC इवेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना किया है।
कितना जरूरी है दोनों टीमों के लिए WTC का फाइनल खिताब
टीम न्यूजीलैंड यह ख़िताब इसलिए जीतना चाहेगी क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में लगातार दो बार टीम ने हार का सामना किया है। दूसरी ओर भारत का भी कुछ ऐसा ही हाल है। भारत ने 2013 के बाद से किसी भी आईसीसी इवेंट में फाइनल या सेमी फाइनल में पहुँचने के बाद भी जीत दर्ज नहीं की है।
भारत ने ऐसे पक्की की फाइनल में अपनी जगह
- वेस्ट इंडीज बनाम भारत (2018)
भारत ने अपने WTC अभियान की शुरुआत वेस्ट इंडीज में 2-0 से सीरीज जीतकर की थी। जिसमें अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी ने शानदार प्रदर्शन किया था और बुमराह ने दूसरे टेस्ट में हैट्रिक ली थी।
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2019)
WTC में भारत ने अपने पहले घरेलु असाइनमेंट में दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की श्रृंखला में लगातार हराया। जिसमे रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली और पहले गेम में दो शतक लगाए।
- भारत बनाम बांग्लादेश (2019)
भारत ने अपना दबदबा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बंगलादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतकर बरकरार रखा। इस सीरीज में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक, कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाया। साथ ही गेंदभाज इशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए।
- न्यू जीलैंड बनाम इंडिया (2020)
कोरोना महामारी के चलते भारत की फाइनल टेस्ट सीरीज के साथ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के मैच नहीं हो पाए। वहीं आखिरी दो मैचों में भारत के ख़राब बैटिंग लाइन अप के कारण टीम ने न्यूजीलैंड से दोनों मैचों में हार का सामना किया।
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया (2021)
ऑस्ट्रेलिया में भारत दौरे की बेहद खराब शुरुआत हुई जिसमें टीम इंडिया 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बाद में भारत ने वापसी की और सीरीज में दो मैच जीते और एक मैच ड्रा कराया। अंत में गाबा टेस्ट में भारत के नए खिलाडियों ने जैसे कि मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
- इंडिया बनाम इंग्लैंड (2021)
WTC चैंपियनशिप में आखिरी चुनौती इंडिया के सामने इंग्लैंड को हराना था। सीरीज के पहले टेस्ट में जो रुट की सेंचुरी से टीम ने मैच अपने नाम किया। लेकिन बाद में भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम की और WTC के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही।
– अदिति शर्मा