ज़रूरत मंदो की दिल खोल कर मदद कर रहे ये नौजवान
एक तरफ जहां कोरोना वायरस की ये घातक बिमारी तकलीफ व परेशानी साथ लेकर आई, वहीं इसका एक अच्छा पहलु ये भी देखने में आ रहा है कि इंसानियत दिल खोल कर एक दुसरे की मदद कर रही है। जगह जगह सामाजिक लोग भुखों तक खाना पंहुचाते मिल जाएगें।

उत्तर प्रदेश के स्योहारा नगर निवासी शादाब त्यागी, फहीम अहमद व वसीम चोधरी नगर वासियों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। गौरतलब है की सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखतें हुए जरूरतमंदों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। इन युवाओं द्वारा हर रोज शाम होते ही यह उन जरूरतमंदों की तलाश में निकल पड़ते हैं जो इस लॉकडाउन में परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिनके खाने कमाने का सभी जरिए बंद हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई आए और हमारी मदद करें।
यह जरूरतमंदों तक दूध दही ब्रेड अंडे पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं। देखने में आया है कि जिस वक्त यह युवक जरूरतमंदों को जरूरत की चीज बांटने के लिए जाते हैं तो वह सभी लोग इन लोगों का इंतजार कर रहे होते है। यह युवा घर-घर जाकर उन लोगों को मदद करते आ रहे हैं। फहीम अहमद ने बताया है हमारा कोई राजनीतिक मकसद नहीं हैं। हम गरीबों की मदद करने का जज्बा ऊपर वाले ने हमारे दिल में दिया है। इस परेशानी के वक्त में जब पूरा देश इस खतरनाक बीमारी करोना वायरस से लड़ रहा है तो वहीं कुछ लोग भूख से भी लड़ रहे हैं। बस हम थोड़ी सी उनकी मदद करके उन्हें सहारा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
ऊपर वाले ने चाहा तो इसी तरह इन सब लोगों की मदद करने का कार्य करते रहेंगे। इन सभी इन सभी युवाओं का कहना है इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी क्षेत्र वासी अपने घरों में ही रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घरों में रहने से ही आप और आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए सरकार व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। आपको बताते चलें नगर के अनेक समाजसेवी वे राजनेता जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने के लिए कार्य कर रहे हैं।